Last Updated: Friday, August 10, 2012, 21:47

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : आप यह सोचेंगे कि एडल्ट फिल्मों की स्टार सनी लियोन का बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान से आखिर क्या लेना देना होगा। लेकिन हकीकत यह है कि आमिर खान की भावनाओं ने सनी लियोन के दिल को छू लिया है और वो भी कैसे?
याद करें कि कैसे आमिर खान ने अपने टीवी शो `सत्यमेव जयते` की लगातार आए सीरिज में खुद के साथ पूरे देश को रोने पर मजबूर कर दिया। इस शो के दौरान अनेक लोगों की दुखभरी कहानी को जान और उनकी जुबानी सुनकर कइयों को दिलों के झकझोर दिया, जोकि विभिन्न कारणों के चलते अपार कष्ट से जूझे थे। लेकिन यहां हैरत भरी बात यह है कि पॉर्न स्टार सनी लियोन भी उन लाखों दर्शकों में शामिल थी, जो टीवी पर मिस्टर परफेक्ट आमिर खान को आंसू बहाते देख अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और उनके आंखों भी आंसू आ गए।
बात सिर्फ यहीं तक नहीं, जिस्म-2 की हीरोइन सनी लियोन यह भी सोचती हैं कि आमिर खान अभी तक सबसे अच्छे `क्रायर` हैं और वह सबसे उत्तम हैं। जब कभी वह (आमिर) टीवी स्क्रीन पर रोते थे, मैं भी रोने लगती थी। मैं उन्हें ऐसा करने से रुकने को कहना चाहती थी, वह बहुत शक्तिशाली हैं। आमिर मेरे सबसे फेवरेट एक्टर हैं। मैं उनके साथ किसी भी फिल्म में काम करना चाहूंगी। ऐसा सोचने वाली सनी लियोन को भला कौन हरा सकता है!
First Published: Friday, August 10, 2012, 21:47