Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 07:27
हमेशा नींद में खोए रहते हैं तो जनाब दोष आपका नहीं, आपके करामाती जीन का है। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि एबीसीसी-9 नामक जीन में हेर-फेर इस बात को बता सकता है कि कुछ लोग आंखें बंद कर नींद की आगोश में क्यों पड़े रहते हैं।