ईद पर पाकिस्तान में शाहरूख और अक्षय नहीं दिखेंगे

ईद पर पाकिस्तान में शाहरूख और अक्षय नहीं दिखेंगे

ईद पर पाकिस्तान में शाहरूख और अक्षय नहीं दिखेंगे कराची : पाकिस्तान के एक प्रमुख वितरक और सिनेमा हॉल मालिकों ने स्थानीय फिल्म उद्योग के प्रति समर्थन जताते हुए इस साल ईद के मौके पर शाहरूख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और अक्षय कुमार की ‘वंस अपान ए टाइम इन मुंबई 2’ नहीं दिखाने का फैसला किया है।

वितरक अब्दुल राशिद ने बताया कि हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फिल्मों को यहां नहीं दिखाने का फैसला किया गया है ताकि ईद के मौके पर रिलीज होने वाली चार पाकिस्तानी फिल्मों को मौका मिल सके।

उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर हमारे यहां चार बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस बार हम देखना चाहते हैं कि भारतीय फिल्मों के साथ स्पर्धा के बिना ये फिल्में कैसा प्रदर्शन करती हैं। ये दोनों भारतीय फिल्में आठ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 20:24

comments powered by Disqus