Last Updated: Monday, May 6, 2013, 17:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: एकता कपूर की फिल्म `शूटआउट एट वडाला` को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड द्वारा उत्तेजक फिल्म करार दिए जाने के बाद अब भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने फिल्म पर आपत्ति जताई है। जिसके चलते उत्तर भारत के कई सिनेमा घरों में फिल्म का प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है। लुधियाना, जालंधर, बटिंडा, अमृतसर और मोगा में फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है।
एक प्रमुख दैनिक के अनुसार, जॉन अब्राहम अभिनीत एक्शन ड्रामा फिल्म में दो ऐसे डायलॉग हैं जिससे वाल्मीकि धर्म समाज को आहत पहुंची है।
इस समुदाय के एक अधिकारी ने बताया कि हम फिल्म के निर्माता और डायरेक्टर संजय गुप्ता को पहले की कानूनी नोटिस भेज चुके हैं। उन्होंने कहा, 'उन्हें वाल्मीकि समाज के बारे में कुछ कहने के पहले सोचना चाहिए। इस डायलॉग पूरे देश में गंभीर असर पड़ सकता है।समुदाय के सदस्यों की मांग है कि इस फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए।'
डॉक्टर अंबेडकर एकता मिशन के अध्यक्ष दीपक हंस ने कहा कि फिल्म के एक डायलॉग में एक अभिनेता ने वाल्मीकि के लिए गलत भाषा का उपयोग करते हुए कहा, 'हर चोर वाल्मीकि नहीं होता है' और दूसरे डायलॉग में जॉन अब्राहम ने कहा, 'एकलव्य ने अगूंठा दिया था, मैं पूरा हाथ दे दूंगा।' इन दोनों डायलॉग को हटा दिया जाए तो हमें फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है।
हालांकि निर्माता इस मामले को निपटाने के लिए अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।
First Published: Monday, May 6, 2013, 16:17