Last Updated: Friday, August 31, 2012, 15:02

नई दिल्ली : निर्देशक शिरीष कुंदर का कहना है कि उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म ‘जोकर’ एक छुपी रूस्तम फिल्म है और यह पूर्ण रूप से एक व्यावसायिक फिल्म है। फिल्म ‘जोकर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कुंदर ने कहा कि मेरी फिल्म में एक छुपी हुई कहानी है जिसे पूर्ण रूप से व्यावसायिकता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। निश्चित रूप से मैं बड़े कलाकारों के साथ काम कर रहा हूं और इसके गाने और नृत्य लोगों को इसे देखने के लिए मजबूर करेंगे। ‘जोकर’ एक एनआरआई (अप्रवासी भारतीय) की कहानी है जो पग्लापुर नाम के एक उपेक्षित गांव को भारत के नक्शे पर पहचान दिलाने के लिए गांव के कुछ लोगों को एकत्र करता है और उन्हें एलियन का रूप धारण करने को कहता है।
कुंदर ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी फिल्म में इस तरह के कथानक का इस्तेमाल हुआ है। तो क्या इस तरह हम अलग नहीं हैं ? लोग यह दावा करते हैं कि वे अलग तरह की फिल्म बना रहे हैं। लेकिन मैंने केवल ‘जोकर’ बनाई है। कुंदर की पहली फिल्म ‘जान-ए-मन’ थी। निर्देशक शिरीष कुंदर को इस बात का दुख है कि कोई भी व्यावसायिक निर्देशक प्रयोग करना नहीं चाहता। शिरीष कुंदर ने बॉलीवुड की सफल कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान से शादी की है। फिल्म ‘जोकर’ में श्रेयस तलपड़े, मिनिषा लांबा, जावेद जाफरी, असरानी, विंदु दारा सिंह भी अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में चित्रांगदा सिंह पर फिल्माया एक आइटम नंबर भी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 15:02