एक्शन फिल्मों की जुगाड़ में अदिति राव हैदरी

एक्शन फिल्मों की जुगाड़ में अदिति राव हैदरी

एक्शन फिल्मों की जुगाड़ में अदिति राव हैदरीमुंबई : अभिनेत्री अदिति राव हैदरी आने वाले एक्शन फिल्म ‘बॉस’ में सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं और चाहती हैं कि वह कुछ एक्शन प्रधान फिल्में करें।

बीती रात एक आयोजन में अदिति ने कहा ‘‘हम ‘बॉस के एक गीत के लिए शूटिंग कर रहे हैं। यह लगभग हो चुका है। इस फिल्म में तो मैंने खास एक्शन नहीं किए हैं लेकिन चाहती हूं कि एक्शन में अपने हाथ आजमाउं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मैं कुछ एक्शन प्रधान फिल्में जरूर करूंगी।’’ ‘बॉस’ दक्षिण भारत की सुपर हिट फिल्म ‘पोक्किरी राजा’ का रीमेक है। ‘पोक्किरी राजा’ में सुपर स्टार ममूटी ने काम किया था। फिल्म में अक्षय अपराध जगत के एक परोपकारी सरगना की भूमिका में हैं।

अदिति ने पहली बार अक्षय के साथ काम किया है। उन्होंने कहा ‘अक्षय एक शानदार कलाकार और बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। वास्तविक जीवन में वह बहुत अनुशासित हैं। वह बहुत ही उम्दा सह कलाकार हैं और उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।’ फिल्म का निर्देशन एंथनी डिसूजा ने किया है। अन्य कलाकारों में शिव पंडित, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेन्जोंगपा और जॉनी लीवर शामिल हैं। फिल्म 18 अक्तूबर को रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 19:15

comments powered by Disqus