किंग खान की मुस्कुराहट पर दीपिका फिदा

किंग खान की मुस्कुराहट पर दीपिका फिदा

किंग खान की मुस्कुराहट पर दीपिका फिदामुम्बई : भले ही लोग दीपिका पादुकोण की मुस्कुराहट पर फिदा हों लेकिन दीपिका को शाहरुख खान की मुस्कुराहट पसंद है। दीपिका ने शुक्रवार को चुइंगम ब्रांड द्वारा नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत के मौके पर कहा, `मेरे विचार में शाहरुख खान की मुस्कुराहट सबसे अच्छी है क्योंकि यह बात सिर्फ मुस्कुराहट की नहीं है। उनकी मुस्कराहट एवं डिम्पल (गालों के गड्ढे) से आपको ऊर्जा मिलती है। वैसे डिम्पल मुझे भी पड़ते हैं।`

दीपिका ने फराह खान की फिल्म `ओम शांति ओम` के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में शाहरुख खान प्रमुख भूमिका में थे। यह जोड़ी एक बार फिर रोहित शेट्टी की फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` में नजर आएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 22:16

comments powered by Disqus