Last Updated: Friday, December 14, 2012, 23:12

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: राउडी राठौड़ की सफलता अक्षय कुमार `खिलाड़ी 786` में नहीं दोहरा सके हैं। अक्षय को इस फिल्म के भी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन आंकड़ों से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात खाती नजर आ रही है।
यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच पाने में नाकाम साबित हुई है। एक हफ्ते में इस फिल्म ने लगभग 53 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को 10.40 करोड़, शनिवार को 11 करोड़ , रविवार को 12.75 करोड़, सोमवार को 5.50 करोड़, मंगलवार को 4.90 करोड़, बुधवार को 4.10 करोड़ और गुरुवार को फिल्म ने 3.90 करोड़ की कमाई की।
कुल मिलाकर इस फिल्म ने अबतक एक हफ्ते में लगभग 52.55 करोड़ बटोर पाने में कामयाब हुई है। यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हुई है जिसमें अक्षय कुमार और आसिन मुख्य भूमिका में है। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की काफी आलोचना की है।
First Published: Friday, December 14, 2012, 23:12