Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 17:50

मुंबई : अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनके पिता के समय खेल की दुनिया साफ-सुथरी थी। साथ ही वह स्पॉट फिक्सिंग से खेल की हो रही बदनामी से दुखी हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में अभिनेता विंदु दारा सिंह की गिरफ्तारी पर दीपिका ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है क्योंकि कुछ लोगों की वजह से कई लोग शक के घेरे में आ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इससे खेल बदनाम होता है। यह गलत है क्योंकि कुछ लोगों के इसमें शामिल होने की वजह से आप दूसरों पर भी शक करने लगते हैं। एक देश के रूप में अगर आप चमकना चाहते हैं तथा आर्थिक या अन्य क्षेत्र में दूसरे देशों की बराबरी करना चाहते हैं तो मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए तथा स्पॉट फिक्सिंग जैसी चीजों से मदद नहीं मिल सकती। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 17:50