Last Updated: Monday, January 9, 2012, 09:41
नई दिल्ली: बालीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के अवैध खेल पर प्रतिबंध को सुनिश्चित करने के लिये कड़े कदम उठाये जायें ।
पशुओं के अधिकारों के लिये काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘पेटा’ की तरफ से जयंती नटराजन को लिखे पत्र में जॉन अब्राहम ने कहा, ‘मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि जल्लीकट्टू का क्रूर खेल अब अवैध है क्योंकि आपके मंत्रालय ने भारत के राजपत्र में अधिसूचना जारी कर सांडों की दौड़ जैसे इस खेल पर प्रतिबंध लगा दिया है । ’
जॉन अब्राहम ने कहा ‘जलीकट्टू और सांडों की दौड़ में जानवरों को भाग लेने के लिये बाध्य किया जाता है । जल्लीकट्टू के दौरान सांडों को जानबूझकर भयभीत किया जाता है और मनोरंजन के लिये उन्हें पीड़ित किया जाता है ।’ उन्होंने कहा, ‘जल्लीकट्टू के दौरान भीड़ सांडों को चिढ़ाती है, उन्हें धक्का देती है और मारती है । सांडों की दौड़ के दौरान अक्सर जानवरों को नुकीली छड़ी से मारा जाता है । जल्लीकट्टू न केवल जानवरों के लिये बल्कि लोगों के लिये भी बहुत क्रूर है । इस दौरान कई लोग घायल हो जाते हैं ।’

जॉन अब्राहम ने कहा कि भारतीय संविधान के मुताबिक किसी भी जानवर को पीटना या मारना अपराध है । ऐसी खबरें आई हैं कि जल्लीकट्टू के कुछ समर्थक आपके मंत्रालय पर इसे जारी रखने के लिये दबाव डाल रहे हैं जबकि पशुओं के प्रति अत्याचार निवारण कानून 1960 के तहत यह अपराध है ।
उन्होंने कहा, ‘मेरा आपसे अनुरोध है कि आपका मंत्रालय इस कानून को ठीक ढंग से लागू करे और तमिलनाडु सरकार और पुलिस को जल्लीकट्टू आयोजनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देकर पशुओं के प्रति दया दिखाये ।’
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम ने ऐसे समय पर यह पत्र लिखा है जब जल्लीकट्टू के आयोजकों द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाये जाने के फैसले को मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दी है और केंद्र को इस पर 11 जनवरी को जवाब देना है ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 15:11