टाइम मैग्‍जीन के कवर पेज पर छपे आमिर खान

टाइम मैग्‍जीन के कवर पेज पर छपे आमिर खान

टाइम मैग्‍जीन के कवर पेज पर छपे आमिर खानज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : टीवी शो `सत्‍यमेव जयते` में सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के चलते बॉलीवुड अभिनेता और मिस्‍टर परफेक्‍श्‍निस्‍ट आमिर खान को प्रसिद्ध टाइम मैग्‍जीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी है। गौर हो कि आमिर बॉलीवुड फिल्‍म जगत से तीसरे शख्सियत हैं, जिसे टाइम मैगजीन ने कवर पेज पर जगह प्रदान की है। हाल में समाप्‍त हुई टीवी शो `सत्‍यमेव जयते` में आमिर कई सामाजिक मसलों को प्रमुखता से सामने लाए और बहस, वार्ता के जरिये उनका निराकरण करने में कामयाब रहे।

टाइम के कवर पर छपने वाले आमिर पहले भारतीय पुरुष अभिनेता बने हैं। जिसके बाद बॉलीवुड में अभिनेताओं में उनका कद काफी बढ़ गया। उनके अलावा बॉलीवुड के दो अन्‍य लोगों परवीन बॉबी और ऐश्‍वर्या राय ने टाइम के कवर पेज पर अब तक जगह बनाने में कामयाब रहे।

आमिर के बारे में कहा गया है कि उन्‍होंने सामाजिक बुराइयों को पकड़ उन्‍हें प्रमुखता से उठाने के चलते बॉलीवुड के चलन और स्‍वभाव को तोड़ा है। टाइम के ताजा अंक में आमिर इसके कवर पेज पर छपे हैं, जिसमें उनकी जिज्ञासा और नया करने की ललक का भी विश्‍लेषण है। इसमें यह भी कहा गया है, ` क्‍या एक अभिनेता देश को बदल सकता है?

गौर हो कि आमिर खान का सामाजिक जागरुकता वाला शो ` सत्‍यमेव जयते` टीवी पर करीब 13 हफ्ते तक चला। इस दरम्‍यान आमिर ने उन मसलों को उठाया जो भारतीय समाज में बुराई के तौर पर गहरे व्‍याप्‍त हैं। इस शो को काफी प्रशंसा मिली और दर्शकों की संख्‍या में दिनोंदिन इजाफा होता गया। हालांकि इस शो के दौरान आमिर को कुछ समुदायों का विरोध भी सहना पड़ा। जैसे इंडियन मेडिकल एसोशिएशन और हरियाणा के खाप इसके उदाहरण हैं।

परवीन बॉबी और ऐश्‍वर्या राय के अलावा टाइम ने अपने कवर पेज पर जिन प्रसिद्ध भारतीय हस्तियों को जगह दी है, उनमें राजीव गांधी, नरेंद्र मोदी, इंदिरा गांधी, सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा और डा. मनमोहन सिंह शामिल हैं।

First Published: Friday, August 31, 2012, 11:27

comments powered by Disqus