Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 15:56
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार टैक्स अदा करने के मामले में `खिलाड़ी` साबित हुए है। एक अखबार के मुताबिक उन्होंने टैक्स चुकाने के मामले में खानों की तिकड़ी यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरूख खान को भी पछाड़ दिया है।
अक्षय ने सबको पछाड़ते हुए एडवांस 18 करोड़ रूपए टैक्स चुकाकर सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स अदा करने वाले स्टार का खिताब अपने नाम कर लिया है।
अखबार के मुताबिक 45 वर्षीय अक्षय कुमार की चार फिल्में लगातार हिट रही है जो है हाउसफुल-2, राउडी राठौड़, ओ माय गॉड और स्पेशल-26 हैं। कहा जा रहा है कि लगातार अक्षय की इन सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें बॉक्स ऑफिस हीं नहीं बल्कि इनकम टैक्स अदा करने का भी बादशाह बना दिया।
आंकड़ो के मुताबिक हाल ही अक्षय ने 18 करोड़ रूपए एडवांस टैक्स अदा किया। सलमान खान 11 करोड़ एडवांस अदा कर दूसरे नंबर पर रहे। शाहरूख खान 10.5 करोड़ के साथ तीसरे और आमिर 8 करोड़ रूपए चुकाकर चौथे स्थान पर रहे।
बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बात करें तो कैटरीना कैफ ने सबसे ज्यादा टैक्स अदा किया है। कैट ने करीना को पछाड़ते हुए 4.5 करोड़ रूपए टैक्स अदा किया। करीना कपूर ने 4 करोड़ जबकि दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा ने 2 करोड़ रूपए अदा किए।
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 17:03