Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 19:23
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : रुपहले पर्दे पर बॉलीवुड के तीनों खान-सलमान, शाहरुख और आमिर खान यदि एक साथ दिखें तो सबको हैरानी होगी। लेकिन यह अनोखी घटना निकट भविष्य में नहीं होने वाली। फिर भी खानों की यह त्रिमूर्ति जापान के थिएटरों में एक-दूसरे से टकराने के लिए तैयार है।
आमिर की 2009 की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट’, सलमान की ‘एक था टाइगर’ और शाहरुख की ‘जब तक है जान’ एवं ‘डॉन-2’ जापान में 20 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही हैं।
फिल्म ‘3 इडियट’ में करीना कपूर, आर माधवन और शरमन जोशी ने भूमिकाएं की हैं और यह फिल्म शिक्षा व्यवस्था एवं छात्रों पर उसके प्रभाव के बारे में है। जबकि सलमान खान एवं कैटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर’ जासूसी पर आधारित है। वहीं, शाहरुख की फिल्म ‘जब तक है जान’ रोमांस से लबरेज है।
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्में जापान में खूब पसंद की जाती हैं। अब देखना है कि जापान के दर्शक रजनीकांत की तरह इन तीन खानों को हाथोंहाथ लेते हैं कि नहीं।
First Published: Saturday, March 9, 2013, 18:36