Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 23:48
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम की नई फिल्म `आई मी और मैं` का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में जॉन दो-दो हसीनाओं यानी नायिकाओं से इश्क लड़ाते नजर आएंगे। इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
जॉन इस फिल्म में इशान सभरवाल का किरदार निभा रहे हैं जो चित्रांगदा सिंह और प्राची देसाई के साथ चटपटी भूमिका में दिखेंगे।
आई मी और मैं का निर्माण जॉन अब्राहम, गोल्डी बहल और सृष्टि आर्या ने मिलकर किया है और जॉन के साथ चित्रांगदा सिंह, प्राची देसाई लीड रोल में हैं। कपिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने सभी को प्रभावित किया है फिल्म 1 मार्च 2013 को रिलीज होगी।
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 23:48