Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 22:59

मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके परिवार ने उन्हें अपनी तरह की फिल्में चुनने की पूरी आजादी दी है लेकिन ऐसे में वह उन्हें ठेस पहुंचाने वाला कोई काम नहीं करेंगी।
सोनाक्षी ने कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे अपने पसंद की फिल्में करने और किरदार निभाने की काफी स्वतंत्रता दी हुई है। वह जानते हैं कि मैं कितनी पेशेवर हूं, उन्हें मुझ पर विश्वास है। वह जानते हैं कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी जिससे उन्हें ठेस पहुंचे।
‘लूटेरा’ फिल्म में सोनाक्षी और रणवीर सिंह के बीच फिल्माए गए अंतरंग दृश्यों की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री की मां पूनम सिन्हा के सेट पर मौजूद रहने की खबरें आने के बाद उन्होंने यह सफाई दी है। सोनाक्षी ने कहा कि मेरी मां उस सीन के लिए कभी सेट पर नहीं आईं। आप मेरे नाम के साथ जो चाहें कह सकते हैं लेकिन मेरे परिवार को इसमें घसीटने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा होने पर मैं कदम उठाउंगी, उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगी। उन्हें लगता है कि यह सब फिल्म या सीन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है।
सोनाक्षी का कहना है कि मां उनके, उनके सह-कलाकारों और निर्देशक के लिए भोजन लेकर आती थीं और सभी उनसे बहुत प्यार करते हैं। विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित फिल्म में सोनाक्षी की खूब तारीफ हुई है। लेकिन इन सबसे इतर 26 वर्षीय अभिनेत्री किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले अपने परिवार की राय जरूर लेती हैं।
उनका कहना है कि जब भी मुझे शंका होती है मैं उनकी राय लेती हूं। वह 30 वर्ष से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में हैं, यह वाकई बहुत लंबा अनुभव है। मैं उनकी राय का दिल से सम्मान करती हूं और यह तर्कपूर्ण भी है। सोनाक्षी ने यह भी बताया कि पिता शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी हर फिल्म, हर किरदार और यहां तक कि हर बात पसंद आती है लेकिन मां पूनम सिन्हा उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं।
उनका कहना है कि मां मेरी सबसे बड़ी आलोचक हैं। मैं जानती हूं कि वह अकेली शख्स हैं जो मेरे भले के लिए बोलती हैं। पिता को मैं हर फिल्म में पसंद आती हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:59