फिल्‍म चेन्‍नई एक्‍सप्रेस पटरी पर दौड़ने को तैयार, शाहरूख और दीपिका दिखे एक साथ

फिल्‍म चेन्‍नई एक्‍सप्रेस पटरी पर दौड़ने को तैयार, शाहरूख और दीपिका दिखे एक साथ

फिल्‍म चेन्‍नई एक्‍सप्रेस पटरी पर दौड़ने को तैयार, शाहरूख और दीपिका दिखे एक साथज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एक साथ फिर किसी फिल्‍म में देखने के लिए उनके फैंस का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है। फिल्‍म ओम शांति ओम के बाद यह जोड़ी एक बार फिर रुपहले पर्दे पर जल्‍द नजर आएगी।

नए साल यानी 2013 की बहु प्रतीक्षित फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` ने देश के उत्‍तरी छोर से लेकर दक्षिणी छोर यानी जम्मू से कन्याकुमारी तक का सफर तय कर लिया है। गौर हो कि इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी है। उन्‍होंने अंग्रेजी के दैनिक अखबार TOI पहले पृष्‍ठ पर ही इस फिल्‍म का जबरदस्‍त विज्ञापन दिया है।

फिल्‍म का विज्ञापन कुछ यूं है कि इस फिल्म के एक पोस्टर में अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक मोटरसाइकिल पर बैठे हैं। उसके चारों तरफ दक्षिण भारतीयों अभिनेताओं की कुछ तस्वीरें लगी हुई हैं। पोस्‍टर का नया अंदाज में दर्शकों को खूब लुभा रहा हे। जिक्र योग्‍य है कि फिल्‍म का विज्ञापन आज ही देश भर में रिलीज हुआ है।

इस बहुप्रतीक्षित फिल्‍म के लिए शाहरुख खान के समर्थकों की बेसब्री जल्‍द खत्‍म हो जाएगी। आपकों बता दें कि `चेन्नई एक्सप्रेस` में पहले हीरोइन करीना कपूर और आसिन को लेने की बात चल रही थी। हालांकि बाद में स्‍पष्‍ट हुआ कि फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं। शाहरुख और दीपिका की ये दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की ओर से किया गया है। हालांकि फिल्म की रिलीज की तारीख अभी पुष्‍ट नहीं की गई है। वहीं, इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। फिल्‍म की जबरदस्‍त प्रोमोशन अभी से शुरू हो गई है। हो सकता है कि इस फिल्‍म में दर्शकों को एक्शन और कॉमेडी का जोरदार तड़का देखने को मिलेगा।

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 15:30

comments powered by Disqus