Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 21:33
फिल्म का विषय वस्तु बढ़िया हो तो, आलोचनाओं के बावजूद फिल्म चल जाती है। हालिया प्रदर्शित `चेन्नई एक्सप्रेस` इस का बढ़िया उदाहरण है। समीक्षकों की आलोचनाओं के बावजूद फिल्म अपने मजाकिया संवादों, मनोरंजक कहानी, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की शानदार जोड़ी के साथ प्रदर्शन के पहले ही सप्ताह में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने की ओर अग्रसर है।