बड़े निर्देशकों के साथ काम करना खुशकिस्मती: अनुष्का

बड़े निर्देशकों के साथ काम करना खुशकिस्मती: अनुष्का

बड़े निर्देशकों के साथ काम करना खुशकिस्मती: अनुष्का वैंकूवर : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि अपने अभिनय जीवन के शुरू में ही महान निर्देशकों के साथ काम करना उनकी खुशकिस्मती है।

अनुष्का राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘पीके’ में पहली बार आमिर खान के साथ काम कर रही हैं।

अनुष्का ने कहा, ‘राजू हीरानी के साथ ‘पीके’ की शूटिंग करना मजेदार रहा। सिनेमा के लिए उनका जुनून आपको अपना सर्वश्रेष्ट अभिनय करने की प्रेरणा देता है। अपने करियर के इतने शुरू में इतने अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना वाकई अच्छा है।’

अनुष्का यहां रणबीर कपूर के साथ पहले टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म पुरस्कार पेश करने जा रही हैं। रणबीर और अनुष्का अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में सह कलाकार हैं।

24 वर्ष की अनुष्का फिल्म ‘जब तक है जान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार की श्रेणी में नामांकित भी हैं।

अनुष्का ने कहा, ‘रणबीर तो कई शो पेश कर चुके हैं, लेकिन मैं थोड़ी नर्वस हूं। हम मिलकर एक फिल्म में काम कर रहे हैं और वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। मैं एक परफार्मर के तौर पर उनकी इज्जत करती हूं और हम दोनो में अच्छी समझ है। यही वजह है कि मैं उनके साथ यह शो पेश करने के लिए राजी हुई।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 19:56

comments powered by Disqus