Last Updated: Friday, July 27, 2012, 20:51

मुंबई : एक सर्वेक्षण में हिन्दी सिनेमा कलाकार जॉन अब्राहम और अनुष्का शर्मा को क्रमश: भारत में सबसे अच्छी ‘बीच बॉडी’ और ‘बिकनी बॉडी’ का खिताब दिया गया है। होटल्स डॉट कॉम के इस सर्वेक्षण में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह खिताब डेविड बेखम और जेसिका अल्बा को यह खिताब दिया गया है।
अनुष्का को 11 फीसदी मत मिले और नौ फीसदी मत के साथ सनी लिओन एवं दीपिका पादुकोन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। प्रियंका चोपड़ा और बिपासा बसु संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों की श्रेणी में जॉन 20 फीसदी मतों के साथ पहले नंबर पर रहे, ऋतिक रोशन 17 फीसदी मतों के साथ दूसरे और सलमान खान सात फीसदी मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 20:51