`बॉम्बे टॉकीज’ में दिख सकते हैं आमिर खान

`बॉम्बे टॉकीज’ में दिख सकते हैं आमिर खान

`बॉम्बे टॉकीज’ में दिख सकते हैं आमिर खान मुंबई : अभिनेता-निर्माता आमिर खान आगामी फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ में नजर आ सकते हैं। ‘बॉम्बे टॉकीज’ में बॉलीवुड के चार मशहूर निर्देशकों करण जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिवाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित चार लघु फिल्में होंगी।

निर्माता आशी दुआ ने कहा कि फिल्म के लिए हम उनके साथ कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, आधिकारिक तौर पर वह फिल्म का हिस्सा नहीं है। इस पर हम मध्य अप्रैल तक अच्छे से बता पाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि 48 वर्षीय अभिनेता फिल्म के एक खास हिस्से को शूट करेंगे।

जौहर की फिल्म में कलाकार रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा और हुमा कुरैशी के भाई सकीब सलीम होंगे। दिवाकर की फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सदाशिव अमरापुकर दिखेंगे। जोया की फिल्म में रणवीर शौरी और कैटरीना कैफ और अनुराग कश्यप की फिल्म में अमिताभ बच्चन होंगे। पहले इस तरह की अटकलें लगायी जा रही थी कि फिल्म में रणबीर कपूर सूत्रधार की भूमिका में होंगे, लेकिन आशी ने ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया। यह फिल्म 3 मई को रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 19:56

comments powered by Disqus