रंगमंच की ओर लौट रहे हैं हीरो-हीरोईन: ईशा देयोल

रंगमंच की ओर लौट रहे हैं हीरो-हीरोईन: ईशा देयोल

रंगमंच की ओर लौट रहे हैं हीरो-हीरोईन: ईशा देयोलखंडवा (मप्र) : सुप्रसिद्ध नृत्यांगना एवं बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देयोल ने कहा है कि एक समय फिल्म और टीवी में प्रवेश के लिए सीढ़ी के रूप में जाने वाले रंगमंच की ओर ही अब फिल्म और टीवी के स्थापित सितारे लौट रहे हैं।

अपनी प्रस्तुति के लिए यहां आई ईशा ने संवाददाताओं से बातचीत में आज कहा कि उन्हें शास्त्रीय संगीत और नृत्य से बचपन से ही लगाव है। छह साल की उम्र में उन्होंने मीराबाई की भूमिका के रूप में शास्त्रीय नृत्य शैली से रंगमंच पर पदार्पण किया और यह सिलसिला अब भी जारी है।

इस सवाल पर कि क्या विवाह के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया है, उन्होंने कहा कि विवाहित जीवन के दायित्व पूरा करने के लिए उन्होंने फिलहाल ‘ब्रेक’ लिया है। इस साल जून में उनके विवाह को एक वर्ष पूरा होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस एक साल में मैंने अपने पति के साथ रहकर यह प्रदर्शित करने का प्रयास किया है कि फिल्म स्टार होने के साथ-साथ मैं एक अच्छी गृहिणी और पत्नी भी हूं । जून के बाद मैं एक बार फिर फिल्मों में काम करना शुरू करूंगी। वर्तमान में कोई फिल्म मेरे पास नहीं है, लेकिन कई अच्छी ‘स्क्रिप्ट’ के मुझे ऑफर मिल रहे हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में ईशा ने कहा कि फिल्म शोले का पुन: निर्माण संभव नहीं है। उनकी मां हेमामालिनी ने जो भूमिका शोले में अदा की है, उसका कोई विकल्प सिने जगत में नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि रामगोपाल शर्मा ने नई शोले बनाने का प्रयास भी किया, जो असफल साबित हुआ है। बसंती का रोल कोई नहीं कर सकता है।

यहां नवचंडी देवीधाम के सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति देने आई फिल्म अभिनेत्री ने इस बात पर प्रसन्नता प्रकट की इसी मंच पर वह सोलह साल पहले अपनी मां हेमामालिनी के साथ प्रस्तुति दे चुकी हैं। ईशा ने कहा कि नृत्य मानवीय उल्लास की नैसर्गिक अभिव्यक्ति है और इसे भारतीय संस्कृति से दूर नहीं किया जा सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्मी डांस इससे हटकर होते हैं और ऐसे डांस उन्होंने भी किए हैं, लेकिन उनका रुझान भारतीय संस्कृति के साथ शास्त्रीय नृत्य संगीत के प्रति अधिक है।

उन्होंने कहा कि फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ में जब उन्होंने अपनी मां हेमामालिनी के साथ बड़े पर्दे पर पदार्पण किया तो उस समय वह छह साल की थीं । वह चाहती हैं कि मां की भूमिका के अनुरूप वह भी एक बार ‘रजिया सुल्तान’ जैसी फिल्म में काम करें।

एक सवाल के जवाब में ईशा ने कहा कि सिने जगत में अपने भाइयों और माता-पिता की तरह वह भी चाहती हैं कि एक ऐसी ‘स्क्रिप्ट’ बने जिसमें उनका पूरा परिवार बड़े पर्दे पर नजर आए। उल्लेखनीय है कि ‘टेल मी ओ खुदा’ में वह अपनी मां हेमामालिनी और पिता धर्मेन्द्र के साथ काम कर चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 15:39

comments powered by Disqus