Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 17:35
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ बॉलीवुड के दो कलाकारों आमिर खान और शाहरुख खान को पहली बार एक साथ रुपहले पर्दे पर पेश करने जा रही है। दोनों कलाकार इस फिल्म के एक विशेष गीत में एक साथ नजर आएंगे।
एक प्रमुख समाचार पत्र के मुताबिक बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर ने गीत के लिए अपना हिस्सा पहले ही शूट करा लिया है जबकि शाहरुख खान को अपने हिस्से की शूटिंग अभी पूरी करनी है।
समाचार पत्र के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, ‘शूटिंग के लिए शाहरुख और आमिर एक साथ उपलब्ध होते तो यह बहुत ही अच्छी बात होती। लेकिन ऐसा उनके व्यस्त कार्यक्रम के चलते संभव नहीं हो पाया। अब हम शाहरुख के हिस्से की शूटिंग करने वाले हैं।’
फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ पहले से ही चर्चा में है। इस फिल्म में चार फिल्मकारों दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर, करन जौहर और अनुराग कश्यप ने हाथ लगाया है। जबकि इस फिल्म में रानी मुखर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कैटरीना कैफ और आमिर खान के अलावा अन्य बड़े सितारे अभिनय करते नजर आएंगे।
First Published: Sunday, April 14, 2013, 17:13