रेस-2 ने पकड़ी रफ्तार, कमाए 51 करोड़

रेस-2 ने पकड़ी रफ्तार, कमाए 51 करोड़

रेस-2 ने पकड़ी रफ्तार, कमाए 51 करोड़ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अब्बास-मस्तान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म रेस-2 बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही लगभग 51 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म 26 जनवरी से ठीक एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को रिलीज की गई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन यह फिल्म निर्माताओं और वितरकों की झोली भर रही है।

इस फिल्म के अहम कलाकार जॉन अब्राहम द्वारा मिले सूचना के मुताबिक पहले तीन दिन में फिल्म का कलेक्शन- शुक्रवार को 15.12 करोड़,शनिवार को 20.72 और रविवार को 15 करोड़ रुपये का इस फिल्म ने कारोबार किया।

2008 की सीक्वल रेस-2 ने पहले तीन दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है इसलिए माना जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

गणतंत्र दिवस की वजह से फिल्म को काफी फायदा पहुंचा है। क्योंकि उस दिन छुट्टी थी और बड़ी तादाद में दर्शक फिल्म देखने गए। फिल्म में जॉन अब्राहम,अनिल कपूर, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडीस जैसे सितारों की भूमिक है।

साल 2013 की यह सबसे बड़ी रिलीज है। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनीं फिल्म पूरे भारत में करीब 3,200 सिनेमाघरों एक साथ रिलीज हुई है।

First Published: Monday, January 28, 2013, 16:29

comments powered by Disqus