रोमांस में खुद को कमतर आं‍कते हैं शाहरूख खान

रोमांस में खुद को कमतर आं‍कते हैं शाहरूख खान

रोमांस में खुद को कमतर आं‍कते हैं शाहरूख खान  मुंबई : ‘रोमांस के बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरूख खान ने कहा है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में हर एक्शन दृश्य को बहुत रूचि के साथ किया है।

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसमें खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। शाहरूख ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि मैं रोमांस की तुलना में एक्शन दृश्य कहीं अधिक बेहतर कर सकता हूं। शाहरूख ने कहा कि रोहित शेट्टी एक बेहतरीन निर्देशक हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 22:30

comments powered by Disqus