Last Updated: Monday, April 22, 2013, 22:10
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: अभिनेता जॉन अब्राहम अब ‘वेलकम’ के सीक्वल में काम करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्हें मोटी रकम भी मिल रही है। खबर है कि इस फिल्म में काम करने के लिए जॉन को 15 करोड़ का ऑफर मिला है।
6 साल पहले बनी फिल्म `वेलकम` में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। कहा जा रहा है कि पहले इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार से बात की गई थी लेकिन बात नहीं बनी तो जॉन को फिल्म में साइन किया गया है।
इस फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर को लिया गया है, जो वेलकम पार्ट-1 में भी थे। पहली फिल्म में अक्षय को काफी तारीफ मिली थी।
First Published: Monday, April 22, 2013, 16:32