Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 09:11

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे में घायल हो गए। इसके चलते उन्हें थोड़ी देर के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभिनेता के करीबी सूत्रों ने मंगलवार रात बताया कि कुमार को शाम करीब चार बजे अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थोड़ी देर बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सूत्रों ने यह नहीं बताया कि अक्षय को किस तरह की चोट लगी है, लेकिन कहा कि उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अभिनेता को बिना शीषर्क वाली इस फिल्म की शूटिंग के दौरान संभवत: टांग में चोट लगी है। इस फिल्म का निर्माण विपुल शाह कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 22, 2013, 09:11