'सत्याग्रह' ने पहले दिन कमाए 11.21 करोड़, 'मद्रास कैफे' भी दौड़ी

'सत्याग्रह' ने पहले दिन कमाए 11.21 करोड़, 'मद्रास कैफे' भी दौड़ी

'सत्याग्रह' ने पहले दिन कमाए 11.21 करोड़, 'मद्रास कैफे' भी दौड़ीज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' ने रिलीज होने के पहले ही दिन 11.21 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उधर अभिनेता एवं निर्माता जॉन अब्राहम की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'मद्रास कैफे' ने अपने पहले ही सप्ताह में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यवसाय किया है। यह फिल्म 10 करोड़ रुपए से भी कम के बजट में बनाई गई है।

प्रकाश झा की अब तक की फिल्मों में मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत इस फिल्म ने अब तक सबसे अधिक ओपनिंग बिजनेस किया है। इससे पहले झा की सुपरहिट 'राजनीति' ने 10.50 करोड़ रूपए की कमाई अपने पहले दिन की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, मनोज वाजपेई और अमृता राव जैसे मशहूर कलाकारों ने जानदार काम किया है। खबर है कि 50 करोड़ की लागत से बनी फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि फिल्म के प्रस्तुतकर्ता यूटीवी मोशन पिक्चर्स को उम्मीद है कि फिल्म सप्ताहांत में और भी ज्यादा कमाई करेगी।

इंडिया थियेट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन स्टूडियोज, डिजनी यूटीवी के निदेशक गौरव वर्मा ने कहा, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। हर उम्र और वर्ग के दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं। फिल्म को मिल रही सकारात्मक टिप्पणियों को देखते हुए हम सप्ताहांत में अच्छी कमाई की अपेक्षा कर रहे हैं। फिल्म में भ्रष्टाचार से तंग मध्यवर्गीय समाज के विरोध पर यह फिल्म आधारित है।

फिल्म 'मद्रास कैफे' को विवादों में फंसने के बावजूद चर्चाओं में लोगों की सकारात्मक टिप्पणियां मिल रही हैं। जॉन ने फिल्म में एक गुप्त सैन्य अधिकारी (रॉ एजेंट) का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी श्रीलंका गृह युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सुजीत सरकार निर्देशित फिल्म 16 अगस्त को प्रदर्शित हुई है। जॉन ने कहा, मुझे अपनी फिल्म 'मद्रास कैफे' पर गर्व है। फिल्म दर्शकों से मिल रही तारीफों के बल पर आगे बढ़ रही है। फिल्म बेहद सीमित बजट में बनाई गई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जॉन के अलावा फिल्म में अभिनेत्री नरगिस फाकरी और नवोदित अभिनेत्री राशि खन्ना ने भी काम किया है। जॉन कहते हैं कि फिल्म की सबसे खास बात इसके कलाकार हैं। उन्होंने कहा, फिल्म में कलाकारों का चयन बड़ी खूबसूरती से किया गया है और कलाकारों ने ही काफी हद तक फिल्म को कामयाबी भी दिलाई है।

First Published: Saturday, August 31, 2013, 17:15

comments powered by Disqus