Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 14:11

मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनकी फिल्म `मद्रास कैफे` की शूटिंग समय से पहले पूरी हो जाएगी ताकि इसे अगले मानसून में प्रदर्शित किया जा सके। अभिनेता और निर्माता जॉन ने कहा कि हम अभी शूटिंग कर रहे हैं। हम इसकी शूटिंग 23 मार्च तक पूरी कर लेंगे। हम इसे समय से पहले पूरा कर लेंगे। हम इसे 30 अगस्त तक प्रदर्शित करेंगे।
सुजीत सरकार निर्देशित `मद्रास कैफे` में नरगिस फाकरी ने भी अभिनय किया है। माना जा रहा है कि राजनीति पर आधारित इस फिल्म में जॉन गुप्तचर विभाग के एजेंट बने हैं। खबर है कि जॉन फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया था।
पिछले दिनों फिल्म `आई, मी और मैं` में नजर आए 40 वर्षीय जॉन ने कहा कि मोहनलाल फिल्म का हिस्सा नहीं है। लेकिन मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि हमारे पास बेहतरीन कलाकारों की फौज है। जॉन ने इससे पहले `विकी डोनर` फिल्म का निर्माण किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 14:11