Last Updated: Friday, November 16, 2012, 14:34

मुंबई : फिल्म स्टार की संतान होने के अपने फायदे हैं। सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि अपने करियर को लेकर अगर उन्हें किसी प्रकार की सलाह या परामर्श की जरूरत होती है तो वह हमेशा अपने अभिनेता पिता शत्रुध्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा का रुख करती हैं।
सोनाक्षी ने कहा कि मैं हमेशा अपने माता-पिता से सलाह लेती हूं। यह सम्मिलित फैसला होता है। मेरे माता-पिता फिल्म उद्योग में 30-35 साल से हैं, जो एक मजाक नहीं है। उन्हें जितना अनुभव है, उसे हासिल करने में मुझे काफी समय लगेगा। यही कारण है कि मैं हमेशा उनकी राय को प्राथमिकता देती हूं।
`सन ऑफ सरदार` के 13 नवम्बर को रिलीज होने के बाद अब सोनाक्षी अपनी नई फिल्म `दबंग 2` की प्रतिक्षा में हैं, जो 2010 में प्रदर्शित `दबंग` का सिक्वल है। इसमें सोनाक्षी एक बार फिर सलमान खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 14:34