अवसाद, मनोरोग से निजात दिलाता है योग

अवसाद, मनोरोग से निजात दिलाता है योग

अवसाद, मनोरोग से निजात दिलाता है योगवाशिंगटन : सौ से अधिक अध्ययनों की समीक्षा में पाया गया है कि पांच हजार साल पुरानी भारतीय ध्यान परंपरा ‘योग’ अवसाद और शयन संबंधी समस्याओं सहित बड़े मनोविकारों पर सकारात्मक असर डाल सकता है।

इस व्यवस्थित समीक्षा में पाया गया कि योग का अवसाद और शयन संबंधी विकारों पर सकारात्मक असर पड़ता है और यह स्वास्थ्य में सुधार करता है। खास बात यह है कि योग का असर दवाओं के इलाज के बगैर भी होता है। शोधकर्ताओं ने अध्ययन में लिखा कि हमारा लक्ष्य यह पता करने का था क्या सबूतों का वादों से तालमेल है या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 18:02

comments powered by Disqus