विटामिन डी से कम नहीं होता ठंड का असर

विटामिन डी से कम नहीं होता ठंड का असर

विटामिन डी से कम नहीं होता ठंड का असर
वेलिंग्टन : विटामिन डी ठंड लगने से होने वाली तकलीफों को कम नहीं करता। एक अध्ययन के मुताबिक एक परीक्षण में जिन लोगों को विटामिन डी की प्रतिमाह 100,000 इकाई खुराक दी गई उनमें भी ठंड पर इसका कोई असर नहीं देखा गया। ओटागो विश्वविद्यालय ने अपने अध्ययन में कहा कि विटामिन डी व श्वसन नली वायरल संक्रमण के प्रति संवेदनशीलता के बीच कोई स्पष्ट संबंध नहीं है।
न्यूजीलैंड के ओटागो विश्वविद्यालय के डेविड आर. मडरेक व उनके साथियों ने स्वस्थ वयस्कों पर विटामिन डी पूरकता व ऊपरी श्वास नली में संक्रमण (यूआरटीआई) से होने वाली तकलीफों का अध्ययन किया। `अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन जनरल` के मुताबिक यह अध्ययन फरवरी 2010 से नवंबर 2011 के बीच न्यूजीलैंड के 322 स्वस्थ वयस्कों पर किया गया।
अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों को प्रारम्भिक खुराक में विटामिन डी3 की 200,000 इकाइयां दी गईं। इसके बाद महीने के अंत में इतनी ही इकाइयां दी गईं। बाद में 100,000 इकाइयां प्रतिमाह दी गईं। कुल 18 महीने तक यह अध्ययन किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि विटामिन डी की खुराक लेने का श्वास नली में वायरस संक्रमण पर सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण कोई फर्क नहीं देखा गया।
अध्ययनकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन के परिणाम बताते हैं कि स्वस्थ वयस्कों को प्रति माह विटामिन डी3 की 100,000 इकाइयां देने का उनमें श्वास नली में वायरस संक्रमण पर कोई खास असर नहीं पड़ता। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:02

comments powered by Disqus