Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 18:09
पदक की दौड से बाहर हो चुके भारत के स्वर्ण सिंह विर्क लंदन ओलम्पिक खेलों की नौकायन स्पर्धा में निचले स्थानों के लिये हुए मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहे जबकि संदीप कुमार और मंजीत लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा की हीट्से में अन्तिम स्थान पर आने से बचने का प्रयास कर रहे हैं ।