Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 15:28
भारत से अगले दो-तीन महीने में परिचालन शुरू करने की उम्मीद कर रही एयर एशिया के प्रमुख टोनी फर्नांडिस से कहा है कि विमानन कंपनी देश में बेहद कम किराये की पेशकश करेगी जो बाजार सबसे कम होगा और हवाई यात्रा को आम जनता के लिए सुलभ बनाएगी।