Last Updated: Monday, November 11, 2013, 18:31
सरकार रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को उसके केजी डी6 ब्लाक से उत्पादित गैस की कीमत दोगुनी करने की अनुमति दे सकती है बशर्ते कंपनी बैंक गारंटी दे जिसे यह साबित होने पर भुनाया जा सके कि कंपनी गैस की जमाखोरी कर रही है।