Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 16:02
तमिल की सफलतम फिल्म `रामना` के हिंदी संस्करण `गब्बर` में अभिनेत्री करीना कपूर नजर आ सकती हैं। फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार के साथ करीना को इसमें लेने के विषय में सोच रहे हैं। तेलुगू फिल्मकार क्रिश इसका निर्देशन करेंगे और संजयलीला भंसाली इसका निर्माण कर रहे हैं।