Last Updated: Friday, December 23, 2011, 07:58
पॉप गायिका लेडी गागा क्रिसमस के मौके पर अपने प्रशंसकों को तोहफे के रूप में अपने अनसुने गीतों को मुफ्त में डाउनलोड करने का अवसर दे रही हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक 25 वर्षीया गागा अपने प्रशंसको को 'लिटिल मॉन्स्टर्स' गाने को मुफ्त में डाउनलोड करने का मौका देंगी।