Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 14:47
भारत व पाकिस्तान के बीच विवाद की कई वजहों के बावजूद उनका संगीत दोनों देशों के नागरिकों को एक-दूजे से जोड़ने का काम करता है। यही वजह है कि एक नए रिएलिटी शो `सुर क्षेत्र` में दोनों देशों की गायन प्रतिभाएं नजर आएंगी।