Last Updated: Friday, July 6, 2012, 08:56
भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी चीनी जोड़ीदार जे झांग विम्बलडन की मिश्रित युगल प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। गुरुवार को खेले गए क्वोर्टरफाइनल में बोपन्ना और झांग की जोड़ी को अमेरिका की माइक ब्रायन और लीसा रेमंड की जोड़ी ने हराया। 10वीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और झेंग की जोड़ी को 2-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।