Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 10:34
गायिका सेलीन डियोन ‘द मपेट्स अगेन’ के लिए थीम सॉन्ग रिकॉर्ड करेंगी। डिजिटल स्पाई की खबर में कहा गया है कि ‘समथिंग सो राइट’ की 45 वर्षीय गायिका वर्ष 2014 में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘द मपेट्स अगेन’ के लिए आधिकारिक साउंडट्रैक में शामिल होंगी।