Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 09:30
सबरजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने आज एक बार फिर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी और अपने भाई सबरजीत सिंह की रिहाई की अपील की। दलबीर ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक मोहम्मद खलील चिश्ती की रिहाई का उदाहरण देते हुए, पड़ोसी देश की सरकार से सबरजीत की रिहाई की अपील की।