Last Updated: Monday, November 18, 2013, 20:59
यूपी में बिजली की हालत किसी से छिपी नहीं है। पॉवर कॉरपोरेशन की बिगड़ी सेहत भी जगजाहिर है। ऐसे में सूबे में बिजली के दर्द की मारी जनता को सूकून देने के लिए जो थोड़े बहुत सरकारी वादे हुए भी वो भी तन्त्र के मकड़जाल में कुछ यूं उलझ कर रह गए कि हालात बदलना तो दूर बदलाव के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ।