Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 12:16
आरूषि-हेमराज हत्याकांड में गाजियाबाद के डासना जेल में सजा काट रहे राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर तलवार को आरूषि पर किताब लिखने व फिल्म बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है। तलवार दंपत्ति को यह ऑफर लंदन के एक फिल्म निर्माता ने दिया है।