Last Updated: Monday, May 12, 2014, 16:40
अभिनेत्री करीना कपूर आगामी फिल्म `हमशक्ल्स` के एक दृश्य में अपने अभिनेता पति सैफ अली खान का `आकषर्क महिला रूप` देखकर लोटपोट हो गईं। फिल्म के निर्देशक साजिद खान हैं। एक सूत्र का कहना है कि सैफ जब अपनी पोशाक पहन और मेकअप करके अपनी वैन से बाहर निकले तो करीना अपनी हंसी नहीं रोक सकीं।