Last Updated: Monday, May 12, 2014, 22:45
बक्सा जिले में आज एक और शव बरामद किया गया जिससे बीटीएडी इलाके में हमले में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बक्सा जिले के नारायणगुडी इलाके में बेकी नदी से 65 वर्षीय महिला मोसा भानू का शव निकाला गया।