Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 13:11
आपने आज तक बच्चे के जन्म के पूर्व उसके नाम को लेकर मां-बाप को ज्योतिषी या घर के बड़े-बुजुर्गो से सुझाव लेते देखा और सुना होगा, लेकिन बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की मदद से नाव में जन्म लेने वाले बच्चे का नाम दंपति ने `एनडीआरएफ` रख दिया।