Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 07:57
टीवी अभिनेता कुशाल टंडन बुधवार सुबह चर्चित टीवी रियलिटी शो `बिग बॉस-साथ 7` से बेदखल हो गए। इस सप्ताह घर से बेदखल किए जाने के लिए गौहर खान और एजाज खान के साथ कुशाल का नाम आया था, लेकिन सप्ताह के बीच में घर से उनकी बेदखली सबको चौंका गई।