Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 19:11
करीब चार साल के अंतराल के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार को पहली बार तारिक अनबर के रूप में ‘आधा’ मंत्री मिला। तारिक अनवर भले ही चार बार कटिहार से लोकसभा सदस्य रहे हों फिलहाल वह महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य हैं।