Last Updated: Monday, April 28, 2014, 11:47
ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में नक्सलियों ने अलग अलग गावों में दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि नक्सलियों के समूह ने रविवार रात कपरा और उगयागिरी गांव में घुसकर दो अधेड़ लोगों की हत्या कर दी। नक्सली लगभग 50 की संख्या में थे।