Last Updated: Friday, May 2, 2014, 15:04
देश के चोटी के निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू अमेरिका के टकसन में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने के कारण विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। मानवजीत इससे पहले पुरूषों के ट्रैप वर्ग में 16वें स्थान पर थे।