Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 20:55
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि वरसोवा-घाटकोपर मेट्रो ट्रेन परियोजना के वरसोवा साकी नाका खंड पर सितंबर तक मेट्रो सेवा चालू हो जाने की संभावना है तथा देश की पहली मोनोरेल सेवा भी साल के आखिर तक शुरू होगी।